मोमबत्तियां ले कर पुतलों के नीचे भीड़ बढ़ाने वालों को भारी पछतावा होना चाहिए था जब ये बात सामने आई कि रेप का असली कारण शनिपूजन है। महिलाओं को शनिमहाराज से दूर रहना चाहिए और महाराजों की शरण में आना चाहिए इसमें बुरा क्या है ? जब तक महिलाएं शनिमहाराज से दूर थीं उनके साथ कभी रेप नहीं हुआ। जो हुआ वो कानून के नजर में रेप रहा होगा लेकिन बाबाओं की नजर में पूजा के बाद हुआ रेप ही रेप माना जाएगा। जनता खुद अपने पैरों पर पूजा मारती है। कहा था कि सांई पूजन नहीं करो तो इसमें संदेह की गुंजाइश कहां थी ! किन्तु नहीं माने, अब देखिए सूखा पड़ गया। विष्वास नहीं हो तो गीले कपड़े तार पर डाल दो और सांई पूजन करने लगो, कुछ देर में पता चल जाएगा।
कुछ अधर्मी नास्तिक जन जबरन हा-हू कर रहे हैं और बाबा के बयान को बकवास बता रहे हैं। तो उन्हें याद दिलाया जाना जरूरी है कि सतिप्रथा पर रोक लगाई तो अंग्रेजों का भारत में कैसा अंत हुआ। कलयुग में सतयुग की मान्यताओं की स्थापना संतो की नहीं तो किसकी जिम्मेदारी है। सूखा पड़ा है तो बारिश करवाए कोई, लेकिन कोई नहीं जानता कि बारिश कैसे होती है। हमारे पास उपाय है, श्रद्धालू जानते हैं कि स्त्रियां निवस्त्र हो कर खेत में हल चलाएं तो वर्षा होती है। ये पवित्र भूमि विष्वगुरू ऐसे ही नहीं रही है। हमने ही दुनिया को बताया कि चप्पल औंधी हो जाए तो झगड़ा होता है। तलाक का कारण औंधी चप्पल है। दरवाजे पर नींबू-मिर्ची लटका देने से बुरा करने वाले बेअसर हो जाते हैं, दरवाजा दुकान का हो तो आर्थिक मंगल होता है। सफलता तभी मिलती है जब दही खा कर निकलो। सूर्य को अर्ध्य देने से नेत्र ज्योति बढ़ती है। बिल्ली रास्ता काट दे तो काम बिगड़ जाता है। सुबह सुबह विधवा का मुंह देख लो अमंगल होता है। चौराहे पर सिंदूर लगा कुछ चीजें रख आओ तो आपकी बला दूसरे के माथे चढ़ जाती है। रंगाने-पुताने के बाद मकान पर काली हांड़ी चितर के लगा दो तो मकान को नजर नहीं लगती है। दरवाजे पर घोड़े की नाल ठोंक दो तो जीवन बाधारहित होता है। सुबह बिस्तर से उठते ही दांया पैर जमीन पर रखने से बरकत होती है। नौ कुंवारी कन्याओं को एक बार लपसी-पूरी खिला देने से साल भर कल्याण होता है। दिवाली की रात जुआ खेलना भाग्यशाली बनाता है। चालीसा पढ़ लो भूत-पिशाच पास नहीं आते हैं। किसीके मरने के बाद सिर नहीं मुंडाओं तो यमराज अप्रसन्न हो जाते हैं। ब्राहम्णभोज करवाने से स्वर्ग मिल जाता है। शनिवार को काले जूते दान कर देने से शनि का कोप शांत हो जाता है। दिन भर कितना भी स्वच्छंद रहो, गाय को चारा और कुत्ते को रोटी दे दो तो हाथ की कालिख साफ हो जाती है। जिसने भगवा कपड़ लपेट लिया वो संत है। संत के ज्ञान और समझ पर संदेह करना पाप है। बाबाओं के माथे पर लेपन और दाढ़ी देख कर आस्था प्रकट करना चाहिए। संतो पर संदेह करने वालों के लिए नरक का पासपोर्ट बन जाता है। नरक में पापियों को गरम तेल की कढ़ाई में डाल कर तला जाता है। घोर पापियों को सीधे आग में भूनने का प्रावधान भी है। स्त्री नरक का द्वार है और ताड़न की अधिकारी भी। भक्तों को आस्थावान होना चाहिए, आस्था हो तो आलू के बोरे को भी कल्याण करने वाला माना जा सकता है।
-----
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें