कहते हैं कि सोचना भी एक काम है, और बहुत कठिन काम है. इनदिनों कठिन कामों के लिए क्रेश कोर्स का चलन है. सुना है अपने राहुल भिया भी सोचने लगे हैं. ये बहुत अच्छी बात है. हालाँकि यह भी सच है कि अच्छी बातें विलम्ब से हुआ करती हैं. मैं नहीं सोचता हूँ, अव्वल तो मुझे सोचने का कभी कोई काम पड़ा नहीं, जब कभी किसी ने कहा कि इस मामले पर सोचो तो सबसे पहले सवाल यही आया कि कैसे !! एक अनुभवी ने बताया कि बैठ कर सोचो, गाँधी जी भी बैठ कर ही सोचते थे, संसद भवन के बाहर उनकी मूर्ति लगी है जिसमें वे बाकायदे सोच में पड़े बैठे दिखाई दे रहे हैं. खड़े आदमी के घुटने बेचारे उसे खड़े रखने में व्यस्त होते हैं. अनुभवी बताते हैं कि अगर घुटनों में दर्द हो तो सोचने का काम लगभग असंभव है. जिन्हें गठिया हो जाता है वे पूरे समय गठिया के आलावा कुछ नहीं सोच पाते हैं. लेकिन जिनको सर दर्द हो रहा हो उनके साथ ऐसा नहीं है. बावजूद दर्द के वे कहीं पेड़ के नीचे बैठते हैं और गर्रर से सोचने लगते है मोपेड की तरह. माना जाता है कि पेड़ आक्सीजन ही नहीं देते विचार भी देते हैं. बड़े बड़े संत-महात्मा, डाकू वगैरह पेड़ के नीचे बैठे सोचा करते थे. अब दिक्कत ये हैं कि हमारे यहाँ लोग नये पेड़ लगा ही नहीं रहे हैं. बल्कि आप गवाह हैं इसके कि पुराने पेड़ लगातार बेरहमी से काटे जा रहे हैं. महानगरों में पेड़ नहीं है इसलिए विचार भी नहीं है. एक विचारहीन यांत्रिकता है जिसे लोग जिंदगी कहते हैं. पन्द्रहवें माले की बालकनी से नंदू नीचे भागते दौड़ते लोगों को देखता है और खुश होता रहता है कि वह इस तरक्की का हिस्सा है. वो तो अच्छा है कि कमोड लगे हैं घरों में और कुछ देर मज़बूरी में ही सही वहां बैठना पड़ता है. जो लोग इस पवित्र स्थान पर फोन ले कर नहीं बैठते हैं वे विचारों की कुछ हेडलाइन झटक लेते हैं. पुराने जमाने में डूब कर सोचने का मशविरा भी मिला करता था. लेकिन आप बेहतर जानते हैं कि नदी में कूद कूद कर नहाने वाले अब आधी बाल्टी में नहा रहे हैं तो डूबने की गुंजाईश बचती कहाँ है. चुल्लू भर का रिवाज तो समझो खत्म ही हो गया है. संसार का बड़े से बड़ा बेशरम ले आईये वो मरने को तैयार नहीं है, भले ही पांच साल की सजा दे दीजिये, जेल में माली बना दीजिये या पांच-पच्चीस लाख जुर्माना कर दीजिये वो हेड लाइन में बत्तीसी चमकता ही मिलेगा.
सुना है सोचने के कुछ कायदे भी हैं. जैसे कवि, शायर या कलाकार टाईप के लोग प्रायः गर्दन को ऊंचा करके सोचते हैं ताकि साफ हो जाये कि वे ऊँचा सोच रहे हैं. ऐसे में कोई कोई ठोड़ी के नीचे हाथ भी रख ले तो माना जाता है कि गंभीर चिंतन भी हो रहा है. कई बार बड़े नेता इसी तरह सोचते फोटो में दिखाई देते हैं. इससे पढ़े-लिखे वोटरों को अच्छा सन्देश जाता है. हालाँकि बाकी लोगों की यह धारणा बनी रहती है कि नेता लोग बड़े वाले कलाकार होते हैं. कलाकार वह होता है जो करता तो दीखता है लेकिन वास्तव में वो नहीं कर रहा होता है जो करता है,…. और जो वह वास्तव में करता है वो किसी को नहीं दीखता है. सीबीआई को भी नहीं. जब कुछ सोचने की गुन्जाइश ही नहीं है तो जनता भी अब कलाकारों से काम चला लेती है. वो जानती है कि ये अलीबाबा राजनीति में आया है तो किसी न किसी दरवाजे पर जा कर ‘खुल जा सिम-सिम’ जरुर बोलेगा. ये अकेले नहीं, इनके साथ चालीस चोर और भी हैं. अगर इन्हें नेता मानेगा तो दुखी होगा, कलाकार मानेगा तो फिल्म या नाटक का मजा मिलेगा. …… लगता है आप सोचने लग पड़े हैं, ……. सोचिये मत, …… भोजन भंडारों में जाईये, ….. दबा के खाइए और मस्त रहिये.
------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें