------
------
पता नहीं ये बाजार का डर है या बाजार का प्यार, कहते हैं कि बाजार घर में घुस आया है, कोई रोक सके तो रोक ले । पुराने जमाने में तो घर के मुख्य दरवाजे पर वेलकम लिखने का चलन था, अतिथि देवो भव । मतलब दिल दरिया है जी, कोई सामने हो ना हो, सबका वेलकम है जी । किसी शायर ने लिखा है “हँस के बोला करो, बुलाया करो; आपका घर है, आया जाया करो ।” अपने मतलब की बात बाजार बहुत जल्दी समझ लेता है चाहे उर्दू का शेर ही क्यों न हो । बस मुँह ऊंचा कीजिए बाजारजी और घुसे चले आइए, गली में चाँद निकला है । तरफदार कहते हैं कि पैसा पास हो तो बाजार से अच्छा नौकर कोई नहीं । नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा टाइप। अब अगर चिराग का जिन्न आ जाए तो लायसेंस परमिट का फंदा डाल कर उसका गला घोंट दिया जाएगा । मॉल छाप जिन्न अपने आगे दुकान छाप किफायती जिन्न को टिकने देगा भला । कहने को बाजार दोनों के लिए खुला है । गलाकाट प्रतिस्पर्धा है जी । बड़ा छोटा हर आदमी मुनाफे की टोह में है । चार पैसे के चक्कर में रोटी खाना भी भूल जाता है । सबर करो रे, सब बेच दोगे तो तुम्हारे पास बचेगा क्या !
दीनानाथ
ढाइपोटे हमारे पुराने दुश्मननुमा मित्र हैं । आते ही खौलते प्रेम के साथ बोले –
तुम भी क्या मनहूस आदमी हो ! कभी शापिंग करने निकलते नहीं हो लेकिन बाजार को लेकर
आएं बाएं बकते रहते हो । पता है ! भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन
गया है ! न्यूज चैनल देखना छोड़ने का यही परिणाम है, देश की तरक्की का कुछ भी ज्ञान
नहीं है तुम्हें ! न्यूज देखा करो नहीं तो पिछड़ जाओगे और फिर गलत पार्टी को वोट दे
मरोगे ।
“यार
ढाइपोटे, तुम जिसे न्यूज चेनल कह रहे हो वो दरअसल शोरूम हैं किसी कंपनी के । खास किस्म का प्रोडक्ट बिकता रहता है वहाँ
! तुम्हें शायद पता नहीं शब्दों की बड़ी
मंडी हो गई है आजकल । “
“क्या बात
करते हो ! शब्द बिकते हैं क्या ! लेखकों को पारिश्रमिक तक तो मिलता नहीं है । कोई
फोकटिया बाजार भी है ऐसा मैंने तो देखा नहीं ।“
“बाजार
दिखता है क्या ? दुकानें दिखती हैं, बाजार को देखना समझना पड़ता हैं, जैसे चरित्र को समझना होता है । बेचने वाला घर
जैसा आदमी बन जाता है, मीठी बातें करता है लेकिन ध्यान उसका बेचने पर ही होता है
।“
“चलो माना
। लेकिन शब्दों का बाजार !! “
“बाजार
नहीं मंडी । शब्दों की मंडी में डालपक मीठे मीठे शब्द, मानो कोई पुरातन दुकान हो
मिठाई की । शब्द चिकने हों, गोल गोल हों, रसीले हों, तो एक मौसम का पता देते हैं ।
मौसम सारे प्राकृतिक नहीं होते हैं, कुछ सरकारी भी होते हैं । अपने बीमा वाले
गुप्ता जी हैं ना ! कितनी शुगर शुगर बात करते हैं अपने क्लाइंट से कि वो बेचारा
पहले इंसुलिन लेता है और बाद में पालिसी भी । काम हो जाने के बाद गुप्ता जी गुप्त
हो जाते हैं और कान मे रह जाते हैं उनके चीठे मीठे शब्द । हर चैनल में गुप्ता जी
हैं और मीठा मीठा पेल रहे हैं । एक चेन है शोरूम्स की । इन्सेंटीव के मारे सेल्स
मेन झूठ के फुग्गे फुगा फुगा कर दिए जा रहे हैं । लोग लिए जा रहे हैं ।“
“देखो जितनी
जल्दी हो सके भ्रम से निकलो । देशभक्त बनों, वरना किसी काम के नहीं रहोगे । फिर मत कहना कि ढाइपोटे ने समय रहते
उचित सलाह नहीं दी ।“
“भाई साहब एक बात नोट की होगी आपने; लगता है इनदिनों हमारे दिमाग ने सोचना बंद कर दिया है ! यूँ समझिए कि दिमाग चलता ही नहीं है । “
“टेंशन मत लो, दिमाग किसी का भी
नहीं चलता है । पाँव चलते हैं। पाँव पर ध्यान दो, चप्पल पहना करो ।“
“आप समझे नहीं । मेरा कहने का मतलब
था कि पिछले कुछ वर्षों से चिंता के ओवर लोड के चलते दिमाग के पुर्जे ढीले हो गए
।“
“पुर्जे दिमाग मे नहीं होते हैं,
मशीन में होते हैं । ढीले हो गए हैं तो मेकेनिक से कसवा लो ।“
“आप बात को समझ नहीं रहे हैं !”
“ समय की माँग है कि लोग बात को
नहीं समझने की आदत डाल लें । जो बात समझ जाते हैं वो कमबख्त सवाल पूछते हैं ।
गाँधी जी ने कहा है कि मन, वचन या कर्म से किसी को दुख पहुंचना हिंसा है । तो सवाल
पूछना हिंसा है । धारा तीन सौ सात भी लग सकती है । सरकार देवता है, हमेशा पुष्प वर्षा
करती है तो बटोरो, माला बनाओ पूजा पाठ में लगो मजे में । इसमे कुछ समझने या दिमाग
चलाने की क्या जरूरत है ! ना समझे वो देशभक्त होता है । “
“आदरणीय आप क्या कह रहे हैं हमे कुछ
समझ में नहीं आ रहा है । “
“यही रवैया होना चाहिए । कोई कुछ भी
कहे मान लो कि हमें कुछ समझ में नहीं आ रहा है । समझ लेने के खतरे बहुत है ।
ज्ञानी हो तो घर में बैठो, लूडो खेलो । समझ से खुद भी दूर रहो और अपने बच्चों को
भी दूर रखो ।“
“ ऐसे कैसे मान लूँ दीनानाथ जी !
मूर्ख बने रहना क्या आसान काम है ! कुछ तो जानना समझना पड़ता ही है । “
“पढ़े लिखों के लिए कोई काम कठिन
नहीं है । जमाने के साथ चलो । मन चांगा तो कठौती में गंगा । दिमाग को छोड़ो मन को
रगड़ो ।“
“मन की ही तो दिक्कत है । मानता ही
नहीं कमबख्त ।“
“खैनी चबाने वाले कैसे रगड़ते हैं
हथेली पर । जितना रगड़ते हैं उतना मजा देती है । कबीर ने कहा है –‘मन मस्त हुआ तो
क्यों बोले ‘ । यह एक तरह का योग है । अभ्यास से आएगा । जो लोग पहले मेंढक को देख
कर मेंढक-मेंढक चिल्लाते थे अब साँप को देख कर भी चुप लगाये रहते हैं । कला है
बाबू कला । ऊंचे लोग ऊंची पसंद । अंदर से बाहर तक केसरी ।“
“साँप दिखाई देते हैं क्या आजकल ?!”
“हाँ, सब देख रहे हैं । भगवान के
गले में, भुजाओं में लिपटे दिखाई देते हैं । महँगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, भूख,
गरीबी, हत्या, बलात्कार वगैरह सब साँप ही तो हैं ।“
“साँप तो श्रंगार है भगवान का । अपन
प्रभुजी की वंदना करते हैं तो इनकी भी हो जाती है । जानते हो ना, पृथ्वी जो है नाग
के फन पर टिकी हुई है ।“
“ सही दिशा में बढ़ रहे हो । ऐसे ही
सोचते रहोगे तो दिमागी समस्या खत्म हो जाएगी । वो भजन सुना होगा – ‘हवा के साथ
साथ, घटा के संग संग ... ओ साथी चल ... यूँ ही दिन रात चल तू ।‘
-------
" हुजूर,
सारी दिक्क़त सफ़ेद कबूतरों से है। इन्हें लत पड़ी हुई है प्रेम सन्देश
इधर से उधर करने की। लोग भी नासमझ हैं, जब भी ये पंख खोलते
हैं ऐसा माना जाता है कि शांति का पैगाम फैला रहे हैं ! हमारे खिलाफ़ माहौल भी बनाते
हैं। इन पर लगाम नहीं कसी गई या इनके पर नहीं काटे गए तो देख लेना एक दिन धर्म
खतरे में पड़ जाएगा। " कौवे ने बाज-महाराज से कहा।
बाज को
सुबह से कोई अच्छी खबर नहीं मिली थी, वह तैश में आ गया -
" ऐसे कैसे धर्म खतरे में पड़ जाएगा! धर्म है तो जंगल है, जंगल है तो जंगली हैं और जंगली है तो हमारी सत्ता है। धर्म को बचाना ही
सत्ता को बचाना है।... तुम कौवे होकर इतना नहीं समझते हो!
"
" समझता हूँ
हुजूर, इसीलिए तो सफेद कबूतरों की हिमाकत बता रहा हूँ । कौवे
आपके वफादार हैं । आप हैं तो हमारा अस्तित्व है। आप से बचा खाकर ही हमारी कौम
जिंदा रहती है।"
" काले
कबूतर क्या करते हैं !! उनकी संख्या तो काफी ज्यादा है। जंगल में बिखरा दाना ज्यादातर वही खा जाते हैं। उन्हें विकल्प देना
चाहिए।" बाज ने कहा।
" मुझे अफसोस से
बाज महाराज। काले कबूतर तो जंगली ही कहलाते हैं। प्रेम और शांति के प्रति उनमें
संवेदन नहीं होती है। वे कितना ही पर फैला लें लेकिन लोगों में उनके प्रति भरोसा
पैदा नहीं होता है। "
" तुम भी तो
कौवे हो, और किसी लायक नहीं हो। फिर भी जंगल में जमे हुए हो
या नहीं? श्राद्ध पक्ष में बस्तियों में जाते हो और पूजे भी
जाते हो या नहीं ? काले कबूतरों को अपने साथ रखा करो। कुछ
संस्कार दो उन्हें, सत्ता-भक्ति सिखाओ । उन्हें समझाओ कि
भक्ति में शक्ति होती है।" बाज ने आदेशनुमा सुझाव दिया।
कौवे ने सिर
झुकाते हुए कहा - " क्षमा करें महाराज, कौवा बिरादरी
उच्च है। आप सरकार के साथ उठना बैठना और खाना पीना है हमारी बिरादरी का। हम उन कबूतरों के
साथ बराबरी का व्यवहार नहीं कर सकते।"
" तो फिर
सफेद कबूतरों की समस्या का क्या होगा ! कैसे रोकेंगे इन्हें?"
" इसके दो
तरीके हैं महाराज। पहला इन्हें जंगल-द्रोही घोषित करके मार खाया जाए। दूसरा उन्हें
पुरस्कार और सम्मान देकर महान बना दिया जाए। एक बार किसी को सत्ता से महानता का
प्रमाण पत्र मिल जाए तो उसका रंग बदल जाता है। "
" क्या
पुरस्कृत कबूतर सफेद से काले हो जाते हैं !!? "
" रहते तो
सफेद ही हैं महाराज, लेकिन उन्हें काला दिखाना बंद हो जाता
है ।"
-------
" देखो भाई भूरा सिंह गाँव की इज्जत का सवाल है। पूरा गाँव तुम्हारी तरफ उम्मीद से देख रहा है। तुम्हें सूरा सिंह से कुश्ती तो लड़ना ही पड़ेगी। आखिर उसने तुम्हें सबके सामने, खुले आम ताल ठोक कर चुनौती दी है !" चौपाल पर ताऊ के सामने जुटे गाँव वालों ने भूरा सिंह को हौसला बढ़ने के अंदाज में कहा।
" मैं जरुर लड़ूँगा ताऊ। सूरा सिंह को ऐसी पटकनी लगाऊँगा की उसकी सात पुश्तें
याद रखेंगी। अभी बोलो तो अभी के अभी निकल जाऊँ लड़ने के वास्ते या फिर कल बोलो तो
कल। .... सूरा सिंह को ऐसी धूल चटाऊँगा की दुनिया देखेगी दुनिया ।.... पर ताऊ कुछ
मदद आप लोगों को भी करना पड़ेगी। " भूरा सिंह ने कहा।
" तू बोल तो सही भूरे, तुझे कैसी मदद चाहिए। "
पंच एक साथ बोले।
" अपने गाँव के दूध वाले मंडी में दूध बेचते हैं और सुरा सिंह के आदमी खरीद
ले जाते हैं। अपने गाँव के दूध से सूरा सिंह पहलवान बना फिरता है। ये गल्त है, दूध
बंद कराओ जी उसका। कल से कोई दूध नहीं बेचे उसको। "
" ठीक है भूरे तू चिंता मत कर। हम लोग दूध बंद कराने की कोशिश करते हैं।
"
" एक बात और है ताऊ। ये सुरा सिंह बादाम-पिश्ता खाता है। उधर के कुछ लोगों
को फोड़ लो और उसको पिज़्ज़ा-बर्गर की लत लगवाओ। कुछ भी करो, कहीं से फ्री गिफ्ट-शिफ्ट
में भेजो जी। "
" ठीक है पुत्तर सूरा सिंह के आदमी हैं मेरे कहने में, ये कौन सी बड़ी बात है। चल ये भी हो जाएगा। "
" एक बात और, ये सूरा जल्दी सोता है और जल्दी उठता है। उसे रात में रील
देखने की आदत पड़वाओ जी किसी तरह से । ताकि सवेरे देर से उठे और आलसी हो जाए ।
"
" यह तो मुश्किल है भूरे । चल फिर
भी देखते हैं।... कोशिश करेंगे। "
" कुश्ती तो मैं ऐसी जीतूंगा ताऊ कि किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। ऐसे
दाँव लगाऊँगा कि जमाना याद करेगा । ... पंडित से शत्रु नाशक पूजा भी करवा देते तो
ठीक रहता। "
" इसमें क्या दिक्कत है। पंडित तो तेरा ही है। कर देगा पूजा भी।... बस तू
जीत जाए किसी तरह से, यही चाहते हैं लोग।
"
“अरे देखना तो सही ताऊ, ऐसा कूटूँगा ऐसा
कूटूँगा कि सोचा भी नहीं होगा किसी ने ।“
" पर भूरे ... तेरी क्या तैयारी है
? यह तो बता बेटा । "
" मेरी फिकर मत कर ताऊ । जोर से बोलूँगा दे दनादन दे दनादन .... सूरा सुनेगा तो उसकी हिम्मत
टूट जाएगी। देख लेना वो काम करूंगा कि इतिहास याद रखेगा। "
“ तू तो ऐसा कर भूरे कि बस ताल ठोकता
रह दनादन दनादन । मैं बीच में पड़ कर दोनों को बराबर घोषित कर दूंगा । ना वो
जीतेगा ना तू हारेगा । बात खतम । बोल
मंजूर है ।“ ताऊ ने बात को समझते हुए कहा ।
“ताऊ उल्लू ना बना मेरे को । एक साथ
दोनों को दोनों चित हो जाएंगे तो फिर विश्व पहलवान तू ही कहलाएगा !”
------
मंत्री ने कहा कि "अपने राज्य में यह एक बड़े कलाकार हैं चित्र बनाते हैं..... "
राजा ने
प्रश्न किया -"चित्र क्यों बनाते हैं!? क्या होता है
चित्र बनाने से? अगर कल युद्ध हुआ तो हमारे सिपाही क्या
चित्र लेकर मैदान में उतरेंगे!! तुम हथियार बनाओ। राज्य अंदरूनी और बाहरी खतरों से
घिरा हुआ है, हमें हथियारों की जरूरत है। तुम जानते हो अच्छा
हथियार बनाने और चलने वाला सबसे बड़ा कलाकार और देशभक्त होता है। "
"
महाराज की कीर्ति चांद सितारों तक पहुंचे मलिक। किंतु निवेदन करता
हूं कि मुझे हथियार बनाना नहीं आता है। मैं चित्रों की प्रदर्शनी लग रहा हूं । आप उद्घाटन
कर देते और एक नजर डाल लेते तो कला का सम्मान बढ़ जाता। " चित्रकार ने
विनम्रता से हाथ जोड़ दिए।
" हथियार नहीं बना सकते तो गाना तो गा सकते हो। गाना तो कला है कोई भी कर
सकता है। चलो गाओ जरा और दरबार का मनोरंजन करो।"
"
गाने वाले कलाकार दूसरे होते हैं महाराज। "
"
सच्चे कलाकार को सब आना चाहिए। इसमें पहला दूसरा तीसरा कलाकार क्या
होता है! "
मामला बिगड़ता
देख मंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा। " महाराज यह राज्य का श्रेष्ठ चित्रकार
है इसके प्रशंसक भी बहुत है यदि आप प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन कर लेंगे तो
कला के लिए यह अच्छी बात होगी। "
"
लेकिन इसके चित्रों से राज्य को क्या लाभ होगा। "
"
राजन इसके चित्र देखकर प्रजा के मन में प्रसन्नता होगी। "
"
ठीक है पर प्रजा की प्रसन्नता से राज्य को क्या लाभ होगा?
"
"
महाराज अगले माह आपके लिए राज-कीर्ति पंचकोटि यज्ञ होना है। यदि
प्रजा प्रसन्न हुई तो हम उससे यज्ञ कर वसूल सकेंगे। प्रसन्न प्रजा घी और हवन
सामग्री का ढेर लगा देगी। इसलिए हे राजन, चित्रकार को सहयोग करने की कृपा
करें।"
"
महामंत्री, यदि इसके चित्र देखकर लोग प्रसन्न
नहीं हुए, कर और हवन सामग्री नहीं दी तो इससे भरपाई कैसे की
जा सकेगी?” महाराज ने सोच कर प्रश्न रखा।
"
चित्रकार तुम्हारे पास कितनी संपत्ति है? "
" संपत्ति नहीं है भगवान । किराए के घर में रहता हूं, रुखा
सूखा खाता हूं। लेकिन मुझे विश्वास है कि महाराज पधारेंगे तो प्रजा अवश्य प्रसन्न होगी।
" चित्रकार ने निवेदन किया।
" राज कीर्ति यज्ञ की सफलता के लिए आपको चलना चाहिए महाराज। करों के बोझ से
दबी प्रजा से एक और कर लेने के लिए चित्रकला प्रदर्शनी दिखाने का प्रयोग बुरा नहीं
है। " मंत्री ने समझाया।
महाराज राजी
हो गए और तय स्थान पर अपने मंत्रियों के साथ पहुंचे।
"
यह क्या! … लाल रिबन!! ... लाल हटा दो हरी रिबन
लओ और इसे हम कैंची से नहीं तलवार से काटेंगे। "
तुरंत
व्यवस्था की गई और उद्घाटन हो गया। अंदर बहुत सारी पेंटिंग्स लगी थी। महाराज एक
पेंटिंग के सामने खड़े हो गए और चित्रकार से पूछा - यह क्या है?
"
यह सूर्योदय का दृश्य है महाराज फूल खिले हैं चिड़िया चहक रही है
उमंग उत्साह का वातावरण दिखाया है। "
"
लेकिन सूर्य लाल है! उसके प्रकाश से आकाश लाल है! फूल भी लाल खिल
रहे हैं! चिड़ियों की चोंच भी लाल है!! एक एक पेंटिंग में इतना इतना लाल!! ... कम्युनिस्ट
हो क्या?!" महाराज नाराज लगे।
"
नहीं महाराज । " चित्रकार ने हाथ जोड़ दिए।
"
प्रजा को क्या संदेश जाएगा इससे!! महामंत्री, आप
तो कह रहे थे कि लोग कर देंगे। मुझे तो लगता है इसे देखकर बगावत कर देंगे। "
"
महाराज, कम्युनिस्ट अब हैं कहां!! जो बचे हैं
वे बीपी और कोलेस्ट्रॉल की गोलियां खाते पड़े हैं कहीं। उनके सारे लाल झंडों को
प्रजा ने धर्मग्रंथो को बाँधने के काम में ले लिया है। आप चिंता ना करें राजन,
अब लाल से कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है। "मंत्री ने समझाया।
"अरे महामंत्री! चित्रकार की दाढ़ी देखो ! खद्दर के कपड़े देखो ! पांव में
जूतियां भी नहीं है ! यह जरूर कामरेड है। हम कोई जोखिम नहीं उठा सकते हैं। सारे
चित्र जप्त करें और चित्रकार को मरने के लिए जंगली जानवरों के सामने छोड़ दें।
" कह कर वो चले गए।
चित्रकार
समझता रहा कि ऐसा नहीं है, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी।
भाग्य से मंत्री को दया आ गई। जान बचाने के लिए उसने चित्रकार को राज्य से बाहर
कहीं भगा दिया।
------
“नहीं नहीं
श्रीमान, कैटवॉक कीजिए। कैटवॉक समझते हैं ना? नहीं समझते हैं तो पहले सीख कर आइये, समझ कर आइये। योग्यता
वोग्यता को भूल जाइए, इनके मुगलते में मत रहिये । कदमश्री
सम्मान कोई मामूली चीज नहीं है। ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए भी दस तरह के टेस्ट
देना पड़ते हैं तो यहां क्या दिक्कत है! लेने वाले एक ढूंढो तो हजार मिल जाते हैं।
यूं कहो कि गले पड़ जाते हैं। कवि प्रतिदिन-पचास का नाम सुना होगा। हिम्मत वाले
हैं, जिद्दी हैं, पचासों टेस्ट दे चुके हैं लेकिन नहीं मिला। कैटवॉक करो और मिल ही
जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है। टेस्ट परफेक्ट होना चाहिए। बिल्ली चूहा दिखाए और
मलाई के मामले में मुंह छुपा ले तो कैसे काम चलेगा। कंप्लीट केट-पन होगा तभी
उम्मीद की जा सकती है। अगली बार आओ तो मलाई लेकर आना। मलाई खिलाना शुभ होता है।
कदमश्री सम्मान जैसे मामले में शुभ अशुभ का ख्याल तो रखना जरूरी है। इस तरह के
बड़े दरबारी सम्मान का मामला मात्र योग संयोग का नहीं होता है। नेपथ्य लीला हमेशा
सम्मान से बड़ी होती है। अंतर केवल इतना है कि सम्मान दिखता है । कहने वाले का गए
हैं फल की चिंता मत करो कैटवॉक किए जाओ। समझने वाले समझ गए ना समझे वह अनाड़ी है।“
वे एक साँस में बोल गए । उनके पास समय कहाँ, राजधानी देशभर की बिल्लियों से भरी
पड़ी है ।
खुद केट भी
माँ के पेट से कैटवॉक सीख कर नहीं आती है। कवि प्रतिदिन-पचास अपने मोटापे के
बावजूद अभी भी लगे हुए हैं। उन्होंने देखा है कि कोशिश करता रहे तो हाथी भी कैटवॉक
कर सकता है। पिछला रिकॉर्ड खंगालोगे तो पता चलेगा कि राजधानी में कई हाथी कैटवॉक
कर गए हैं। उनसे ही सीखना चाहिए । चलिए कुछ
पूछते हैं ।
" गजराज जी आपको पिछली बार कदमश्री सम्मान मिला है तो उसके
बारे में कुछ बताइए। "
“कदमश्री मिलता नहीं है लेना पड़ता
है। किसी शायर ने कहा है ना, बढ़ा कर हाथ जो
उठा ले जाम उसका है।"
" लेकिन वो तो कैटवॉक करने के लिए कह रहे हैं!! हाथ कहां
बढ़ाएं । क्या करना पड़ता है?"
" क्या नहीं, यह पूछिए कि क्या-क्या करना पड़ता है। समझिए तनी
हुई रस्सी पर चलना होता है।"
" चल लूँगा, कितना दस बीस फुट रस्सी पर? "
" नहीं अपने शहर से राजधानी तक। खूब बैलेंस बनाकर रखना जरूरी
है। हाथ में एक बड़ा डंडा हो चिकना, सिफारिश का। उसके दोनों छोरों पर ठीक-ठाक वजन
हो, तकि जरूरत पड़ने पर संतुलन बना रहे। इस मामले में आदमी को
सुस्ती नहीं रखना चाहिये। कदमश्री का सीजन होता है जैसे आम का होता है। उसके बाद
चल जाता है । "
" ठीक है राजधानी पहुंचते ही काम तो हो जाएगा ना?
"
" वहां पहुंचोगे तो तुम्हें असली कैट भी मिलेंगी। तुम देखोगे
कि वहां मेंढक, खरगोश, कंगारू वगैरह सब कैटवाक कर रहे है ! कुछ डंकी मंकी भी कोशिश में लगे हैं । बहुत
कठिन है ।“
“फिर आपने कैसे ले लिया गजराज !?”
“गणेश जी ने दिलवाया ।“
--------
आलसी
आदमी भी दूसरे तमाम प्राणियों की तरह जिंदा होता है। फर्क केवल उसके जिंदा रहने के
तरीके में देखा जा सकता है। वह जरूरी / गैरजरूरी किसी भी तरह की हलन चलन में
विश्वास नहीं करता है। वह मानता है कि बैठे रहकर या पड़े रहकर भी मस्त जीवन जिया
जा सकता है। आलस्य एक तरह का दिव्य गुण है । शेषनाग पर भगवान भी तो सदा लेटायमान
रहते हैं । आलसी अपने को ईश्वर का सच्चा पुत्र मानता है। काम या परिश्रम करके वह
पालनहार परमपिता की महिमा पर बट्टा नहीं लगाता है। वह आलस्य के आनंद रस में इतना
पगा होता है कि उसे निष्क्रिय जीवन वरदान लगता है । वह अपने को सर्वज्ञानी मानता है
। उसे नया पुराना कुछ भी करने या सीखने की जरूरत महसूस नहीं होती है। असल में वह बंद
गोदाम के आखिरी कोने में पड़ा हुआ बुद्धिजीवी होता है। उसे अच्छी तरह से पता है कि
जीवन ओन्ली चार दिनों का है। ना यहां कुछ लेकर आए थे ना यहां से कुछ लेकर जाएंगे।
यह दुनिया फोकट की एक सराय है जिसमें चतुर लोग खाते, पीते,
आराम करते हैं और चले जाते हैं। 50% दानों पर आलसियों का नाम भी
लिखा होता है । वक्त से पहले और भाग्य से ज्यादा किसी न्यायाधीश को भी नहीं मिलता
है। लीडर करे न चाकरी मंत्री करे ना काम; दास मलूका का कह गए
सबके दाता राम। ऐसे में बिना बात हाड़ तोड़ने का कोई मतलब नहीं है। बैल दिन भर काम
करते हैं और बैल ही बने रहते हैं, घोड़ा नहीं हो जाते हैं।
आलसी मानता है कि हमसे पहले हजारों भोलारम आए और तमाम काम करके चले गए लेकिन कोई
उन्हें नहीं जानता। इसीलिए भगवान कहते हैं कि तू मेरा हो जा और अपनी चिंताएं मुझ
पर छोड़ कर सो जा । बताइए क्या आज के समय में भगवान पर विश्वास करना गलत है!?
नहीं नहीं, बोलिए, गलत है तो कहिये, फिर पता चलेगा। एक बात और, जो लोग काम करते हैं उनसे जाने अनजाने में
कानून टूटता ही है। आलसी कानून के सम्मान के लिए भी काम नहीं करता है। उसे किसी
नेता या सरकार से कोई शिकायत नहीं है। इसलिए वोट देकर विरोध या समर्थन दर्ज कराने की
उसे कभी जरूरत महसूस नहीं हुई। ऐसा नहीं है कि वह कुछ सोचता विचारता नहीं है।
मतदान वाले दिन बस सुबह से सोचता है कि वोट दूं या नहीं दूँ। नहीं दूं या दे ही
दूं। किसी निर्णय पर पहुंचने से पहले शाम हो जाती है और वह भगवान को धन्यवाद कहकर
वापस पड़ जाता है।
जब आप रुचि से इतना पढ़ चुके हैं
तो यह भी जान लीजिए कि आलसी होते कितने प्रकार के हैं। जन्मजात आलसी साउण्ड प्रूफ होते
हैं। लोगों के कहने सुनने को, तानों को एक कान से सुनकर
दूसरे कान से निकाल देते हैं। आप जानते हैं यह कठिन काम है, बड़े नेताओं से ही सधता
है । ऐसा करते हुए वह बोलने वालों को अज्ञानी और मूर्ख समझ कर माफ भी करते रहते
हैं, मतलब दिल बड़ा । कुछ आलसी संत टाइप होते हैं। वे मानते हैं कि न उधो से लेना न
माधो को देना, न काहू से दोस्ती न काहू से बैर । कुछ मौका परस्त आलसी भी होते हैं
जो वक्त जरूरत और अवसर देखकर अलसाते हैं। जैसे आज संडे है तो लस्त पड़े हैं,
कुछ नहीं करेंगे। या फिर काम करने वाली (पत्नी) है आसपास तो वह कुछ नहीं करेंगे। ससुराल में है
तो प्रति घंटा चाय बिस्किट की दर से सोफ़ा तोड़ना उनका अधिकार है। आलसी प्रायः भाग्यवान
होते हैं, कोई काम खुद ही उनके पास नहीं फटकता है । घर-परिवार और आसपास के लोग ही
उन्हें घोर आलसी मानकर उनसे सारी उम्मीद छोड़ देते हैं।
--------
आपात बैठक में तय हुआ कि एक हास्य व्यंग्य मंत्रालय बनाना बहुत आवश्यक हो गया है। देश महसूस कर रहा है की हास्य व्यंग्य की समस्या ने नक्सल समस्या की तरह जड़े जमा ली हैं । पानी दाढ़ीयों से ऊपर जा चुका है और नाक बंद हो जाने का खतरा पैदा हो गया है। खुफिया रिपोर्ट से पता चला है कि देशभर में उगे व्यंग्यकार हमारे देशप्रेमियों पर धड़धड व्यंग्य लिखने पर आमादा हैं । दिक्कत सिर्फ यह है कि ये लोग एकदम से पहचान में नहीं आते हैं। लेकिन सरकार को सब समझ में आता है और कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगी।
--------
धक्कों से मैं भी परेशान हूँ । मेरी यह परेशानी नयी नहीं है। प्रायः सर्दी का मौसम शुरू होते ही यह खतरा मंडराने लगता है। घर वाले धक्का मार मार के मुझे बाथरूम में ठूँस देते हैं। बाल्टी में भरा ठंडा पानी ऐसा चेंटता है ना कि रूह संसद की तरह हिल जाती है। मन बहिर्गमन के लिए हूम हूम करता है पर दरवाजे के बाहर खड़ी सभापति ‘प्लीज बैठ जाओ और नहा लो’ की रट लगाये रहती है । मैं तो कहता हूँ नए साल में एक नया क़ानून यह भी बनना चाहिए कि सर्दी के मौसम में किसीको जबरन नहलाना शारीरिक शोषण और धक्का मारना शारीरिक प्रताड़ना माना जाएगा । अबकी चार सौ पार हो गए तो देख लेना सबसे स्नान पीड़ित यही मांग उठाएंगे।
हमारे देश
में नहाना एक परम्परा है और जरूरत भी । नहाने के लिए श्रद्धालु कुम्भ तक में पहुँच
जाते हैं । मानते हैं कि पाप धूल गए, यह परंपरा है । सुलझी हुई आत्मा वाले कुछ लोग
अपने बूढ़े माँ- बाप को कुम्भ में खपाने आते हैं और हाथोंहाथ पाप धो कर लौट जाते
हैं, यह जरूरत है । किसी ने कहा है कि 'राम तेरी गंगा मैली
हो गई पापियों के पाप धोते धोते '। बात अपने आप में साफ है
कि जितने भी नहा रहे हैं उसका कारण मात्र शारीरिक सफाई नहीं है। संसार भर ने देखा
कि करोड़ों खर्च हो गए, महीनों कोशिश की लेकिन गंगा साफ नहीं
हुईं। आदमी का पाप गंगा में गहराई तक पैठा हुआ है, ऊपर होता
तो बुलडोजर से धराशायी करवाया जा सकता था
। सुना है गंगा ने सक्षम अधिकारी से कहा कि मुझे साफ करने की अपेक्षा लोगों को पाप
करने से रोको, मैं अपने आप साफ हो जाऊँगी। सक्षम ने अक्षम होते हुए 'सॉरी ' कहा और फिर पलट कर नहीं देखा। ज्यादातर लोग
भूल जाते हैं, जिम्मेदार याद नहीं करना चाहते हैं, गंगा नाक दबाये बहती रहती है । किसीने
सफाई अभियान को धक्का नहीं मारा लेकिन आइसीयू से बाहर निकल ही नहीं रहा है। पता
नहीं जिंदा भी है या मर गया । चलो अपन तो कुम्भ में देखते हैं, पता नहीं कोई सफाई
अभियान को मेले में छोड़ गया हो ।
इधर आम
आदमी, जिसके पास खाने पहनने को नहीं है, जो पाँच किलो मुफ्त राशन के भरोसे घर में पड़ा है, जिसके
पास सही गलत कोई रोजगार नहीं है, सडक पर निकलता है तो गुंडों
से डरता है, वर्दी वाला दिख जाए तो क़ानून के डर से काँपता है,
प्रभु दर्शन को जाए तो अपवित्रता के डर दूर खड़ा रहता है ! वो पाप
करने कहाँ जाएगा कोई गुंजाइश है ?! पाप करने के लिए भी सामर्थ्य होना चाहिए। छोटा
मोटा लल्लू पंजू पाप के समृद्ध संसार में फिट नहीं बैठता है । वो कहते हैं ना हाथ
पैर में दम नहीं और हम किसी से काम नहीं । ऐसा आदमी नहा भी ले तो समझो पाप ही करेगा।
उसके लिए तो पीने को पानी मिल जाए तो बहुत है। गरीब का दिल बड़ा होता है, पीने भर को मुफ्त पानी मिल जाए तो सरकार बनवा देता है दन्न से ।
------
“अपन तो
पॉलिटिक्स में सेवा के लिए आए थे । सेवा मतलब गरीब की सेवा । ये बोले गरीब की सेवा
छोड़ो, अपने को देस की सेवा करना है । मैं बोला ठीक है आज से देस की सेवा । देस में गरीब है , गरीब में देस है ।... इसमें
मैं गलत क्या बोला !? पहले प्यार किया अब धोखा देते हैं !! पॉलिटिक्स को एकता कपूर
का सीरियल बना दिया ! ऐसे में कैसा चलेगा बोलो । मेरे को बर्दस्त नहीं होता, कुछ
कुछ होने लग जाता है । “ अपने गुस्से को
दबाते हुए वो बोले ।
"पॉलिटिक्स सब दूर एक जैसी है । प्यार और धोखा सिक्के के दो बाजू होते
हैं । बाजू बोले तो ऊपर नीचे, हेड और टेल। यह सिक्के कुर्सी
बाजार में धड़ल्ले से चलते हैं। शुरू में लगता है कि प्यार के हैं तो लोग धड़ाधड़
लूटने लगते हैं। चुनाव खत्म होते ही सिक्के अपना बाजू बदल लेते हैं। इस मामले में
सिक्कों का कोई दोष नहीं। न ही लूटने वालों का और ना लूटाने वालों का दोष है। ये
कुर्सी- बाजार का रिवाज है भाऊ । रिवाज बोले तो हिंदी में परंपरा, निभाना पड़ती है सबको। तुम किस्सा सुनके गुस्सा मत हो । इस बेइज्जती को खालीपीली
दिल पे लेने का नहीं । दिल बड़ी नाजुक चीज होती है। दिल एक बार बैठ जाए तो उठने
में बहुत जोर लगाना पड़ता है। इसका इलाज शहरों में नहीं मिलता है गांव जाना पड़ता
है। गांव बोले तो अपना खालिस पैतृक गांव। उधर जाकर दो-तीन दिवस कोई ठहरे तो फिर
आराम पड़ता है। " खुलासराव वड़ापाव बोले जो अभी-अभी मुम्बई से नई खबरों के साथ
लौट कर आए हैं। बताते हैं कि उन्होंने वडापाव खाकर दिन गुजारे हैं। वडापाव नहीं
होते तो खुलासराव नहीं होते। उन्होंने जिंदगी के बहुत सारे उतार-चढ़ाव दूर से देखे
हैं। मशविरा देते हैं लेकिन जोखिम उतना ही उठते हैं जितने में जोखिम की लाज रह
जाए। प्रैक्टिकल आदमी हैं । “तुम्हारा कोई पैतृक गांव है? मतलब
वह गांव जहां तुम्हारे बाप दादा पैदा हुए।" खुलासराव ने फिर पूछा।
" हमारा तो कोई पैतृक गांव नहीं है। हमारे उधर तो सारे गांव जमीदार के होते
हैं। पैदा होने से हमारा गांव कैसे हो जाएगा!? देश पैतृक है
पर उसको मातृभूमि बोलते हैं सब लोग। "
" अरे फिर क्या समझोगे तुम कुर्सी बाजार के बारे में ! 'बाजार से गुजरा हूं पर खरीददार नहीं हूं', ऐसा बोल
कर निकल लो चुपचाप।.... कुर्सी बाजार में सब चलता है पर वफादारी नहीं चलती है। जो
उम्मीद रखता है वह बीमार पड़ जाता है। इधर सब लोगों को कुर्बानी पसंद है, उल्टी छुरी से हलाल करते सब। "
" अपन तो प्यार में पड़े थे भाऊ । जिधर बोला उधर बैठा मैं। जिधर बोला उधर साइन
मारा कागज पे। अब देख लो तुम ! बदले में मेरे को क्या मिलता है। पहले सब हव हव
बोले, अब अक्खा पार्टी नको नको बोलती!! पॉलिटिक्स गंदी चीज
है यह तो सब जानते हैं। पर इतनी गंदी चीज है यह नहीं मालूम था मेरे को। ऐसे कैसे
चलेगा ! "
“जितनी
जल्दी हो सके तुम भी गंदे हो जाओ ।“ खुलासराव बोले ।
-----
" यार तुम यह बताओ कि दुनिया में क्या मियां बीवी में झगड़ा नहीं होता है!
और कौन बीवी झगड़ा होने पर अपने आदमी को कचरा घोषित कर देती है!!" श्यामराव बारतोड़े ने आते ही शिकायत छोड़ी ।
" आपका झगड़ा हुआ क्या!? "
" हुआ नहीं रे चल रहा है। तीन हफ्ते हो गए। दोनों तरफ से बम और मिसाइलें चल
रहे हैं। उसका मायका अमेरिका है और हम पड़ोसियों पर निर्भर हैं। पड़ोसी कमबख्त मजा
पूरा लेते हैं लेकिन मदद कुछ नहीं करते। तुम भी पड़ौसी हो !"
" झगड़ा किस बात पर हुआ? "
" यह तो पता नहीं, भूल भाल गए। लेकिन कोई ना कोई बात तो होगी ही झगड़े की। हमारे
यहाँ तो शुरुआत की जरूरत रहती है बस, उसके बाद तो कश्मीर से
कन्याकुमारी तक पूरा भारत नप जाता है। "
" तो आप भी यार बारतोड़े ! दीवार से सिर क्यों मारते हो हमेशा। उस रास्ते पर
जाना ही क्यों जिसमें आपके कचरे हो जाते हैं।... अभी आप कचरे का कुछ कह रहे थे।
"
" हाँ, झगड़े में हम बाहर आ कर चिल्लाते
है । इस्टाइल है हमारा । पिछले हप्ते उसने मुझे कचरा घोषित कर दिया। घोषणा इतनी
जोर की थी कि आसपास के सारे लोगों ने सुन लिया। मोहल्ले भर के बच्चे अब मुझे कचरा-अंकल
बोलने लग गए हैं । कल मिसेस ढाईघोड़े आई तो वह बार-बार मुझे कचरा भाई साहब कह रही
थी। सुबह जब कचरा गाड़ी आती है तो लोग घरों से झांक कर देखते हैं मुझको । "
" आप भी यार कचरा
भाऊ, ... जरा पॉजिटिव सोचा करो। कचरा कोई
मामूली चीज नहीं होती है आजकल। बिजली बनाते हैं उससे। बचपन में आपने वह पाठ भी तो
पढ़ा होगा स्कूल में, ' घूरे से सोना बनाओ '। घूरा मतलब कचरा ही तो होता है।"
" देखो मुझे लग रहा है कि अब तुम मेरे मजे ले रहे हो! तुम पर गुजरती तो
तुम्हें पता चलता। इस तरह किसी का मजाक नहीं उड़ाते। कल को तुम्हारे यहाँ भी
मिसाइलें उड़ सकती हैं । "
" छोटी मोटी बातों को नजरअंदाज कर दिया करो भाई बारतोड़े इसी में भलाई है।
"
" मेरे अकेले के नजअंदाज करने से कुछ थोड़ी होता है। कल किसीको फोन लगा कर
कह रही थी कि अखबार में जाहिर सूचना छपवा दो कि श्यामराव बारतोड़े कचरा आदमी है, इससे सावधान रहें। इस तरह
तो सारा शहर मुझे कचरे के नाम से जाने लगेगा। "
" अरे तुम टेंशन मत लो यार। दस दिनों में फेमस हो जाओगे, हाथ आगे बढ़ा के
कहना मजे में – माय सेल्फ श्यामराव बारतोड़े कचरा नको । "
" अरे भैया आज बाल बाल बचा में। वो सुबह कचरे की गाड़ी में डालने पर आमादा
थी । वह तो अच्छा हुआ कि कचरे वाले ने पूछा कि गीले में डालूँ या सूखे में। यह कुछ
समझ नहीं पाई और कचरे की गाड़ी आगे बढ़ गई। "
" तुम तो ऐतिहासिक आदमी हो गए यार बारतोड़े । मैं तो समझता था कि भारत में
अभी तक सिर्फ एक ही आदमी का कचरा हुआ है और अभी तक हो रहा है। जबकि उस बेचारे की
शादी भी नहीं हुई है। "
" उसकी छोड़ो मेरी बताओ कल फिर गाड़ी वाला आएगा और कहीं इन्होंने मुझे गीले
या सूखे में डालना तय कर लिया तो!"
" गीले में डलवाए तो तुम मना कर देना एकदम साफ-साफ। ठंड का मौसम है यार।
सूखे में रहोगे तो सुखी रहोगे। "
" मैं तुम्हारे पास इसलिए आया हूँ कि कल जब कचरे की गाड़ी आए तो तुम आ जाना
यार। पड़ोसी भी उसकी तरफ है कहीं कचरे में डलवा ही ना दे।"
" तुम भी यार आदमी हो या फटा पजामा!!"
" तुम भी कैसे आदमी हो!! कुछ खाने-पीने को पूछो घर का। बाहर का खा खा के
मेरा पेट कचरा हुआ जा रहा है। "
" बारतोड़े इससे पहले कि तुम खुद अपना कचरा कर लो माफी मांग लो चुपचाप । माफी
मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता। सॉरी ही बोल दो। सॉरी की कोई वैल्यू है क्या
आजकल । लोग पीक की तरह कहीं भी थूक देते हैं। "
" वह नहीं मानेगी
पुतीन कहीं की। कोई बड़ा मध्यस्थ लगेगा तभी बात बनेगी। ... दिल्ली में कोई पहचान
है क्या ?“
------
“देखिए मीडिया का मैं बड़ा रेस्पेक्ट करती हूँ ये आप जानते
हैं । आप लोगों के आगे मैं कभी कुछ नहीं छुपाया। तो ये मान कर चलिए कि आज भी कुछ
नहीं छुपाऊँगी। कुछ लोग आए थे मेरे पास। बहुत रिक्वेस्ट किया, कुछ डील वील भी की। यू नो हम आर्टिस्ट लोगों के कुछ कमिटमेंट होते हैं,
कुछ एथिक्स होते हैं इसलिए हर जगह जाना पड़ता है। साहित्य का क्या मीनिंग है यह
मुझे नहीं मालूम। हाँ साहित्य नाम का एक बॉयफ्रेंड जरुर था मेरा, लेकिन अब वह नहीं है ब्रेकअप हो गया। और मुझे तो उन्होंने फेस्टिवल में
बुलाया है तो कुछ सोच समझ के ही बुलाया होगा । बोले कि वहाँ खूब एक्सपोजर मिलता
है। आज के टाइम में एक्सपोजर कितना जरूरी है यह तो आप लोग जानते हैं। और फिर
उन्होंने बताया कि तुम पहली उर्फी नहीं हो जो वहाँ शिरकत करोगी। उर्फी का मतलब क्या
होता है यह तो आपको पता होगा। इस मतलब है मशहूर। वैसे तो मैं पहले से मशहूर हूँ ।
तो यह भी हो सकता है कि मेरे जाने से फेस्टिवल को एक्स्पोज़र मिले। मैं मानती हूँ
कि मेरे जैसे परसन को थोड़ी चैरिटी भी करना चाहिए। मेरी वजह से कोई चर्चा में आता
है, उसके टिकट विकट बिक जाते हैं, कुछ
कमाई हो जाती है तो इसमें बुराई क्या है। इंसान दुनिया में आया है तो उसे कुछ भले
काम भी करना चाहिए।“
" मैडम आपको पता है साहित्य का मतलब कविता कहानी वगैरह होता है?
" एक मीडिया पर्सन ने पूछ लिया।
" ऐसा क्या!! अच्छा!... हाँ पता है मेरे को। बहुत से पोएट्स को
मैं जानती हूँ । बहुत से तो मुझे देखकर ही कविता लिखते हैं। एक पोएट हैं उनके रूम
में मेरी बहुत सारी फोटो लगी है। बहुत लिखते हैं वो। अब देखिएगा, जब लोग मुझे लाइव देखेंगे तो सोचिए कितना लिखेंगे।"
" आप स्कूल गई है क्या कभी? " दूसरे
मीडिया मैन ने पूछा।
" हाँ ... जाती रहती हूँ मैं। प्रोग्राम की सिलसिले में जाना
पड़ता है। अभी पिछले महीने ही गई थी। "
" किसने बुलाया था आपको? "
" ऑबवियसली स्कूल वालों ने बुलाया था... और किसने
बुलाया!!" मैडम तुनकी।
" अच्छा प्रिंसिपल ने बुलाया होगा? "
" नहीं... लड़कों ने बुलवाया था। फेयरवेल पार्टी थी सीनियरों
की। "
" मैडम आप साहित्य समारोह में जाने वाली हैं। वहाँ आपको कुछ
बोलना भी पड़ेगा। क्या बोलेंगी आप वहाँ ? "
" डायलॉग दिए हैं उन्होंने। अभी प्रेक्टिस करना है मुझे। आपको
तो पता है हमें डायलॉग ही बोलने पड़ते हैं। देखिए इंडस्ट्री में टिकना है तो
चैलेंज लेना पड़ते हैं । एक आर्टिस्ट को अपना बेस्ट देने के लिए हमेशा तैयार रहना
चाहिए। "
" मैडम क्या आपको पता है कि पिछले वर्षों में गुलजार साहब
जावेद साहब जैसे बड़े गीतकार वहाँ शिरकत कर चुके हैं।"
" तभी मैं कहूँ कि मुझे क्यों बुलाया है इन्होंने !! दोनों
कितना लंबा लंबा कुर्ता पहनते हैं।भूल सुधार तो सबको करना पड़ता है ना । “
--------